मुख्य समाचार

जिला स्तरीय किसान मेला पधर की सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति हेतु ऑडिशन के लिए 6 अप्रैल तक करें आवेदन – सुरजीत सिंह, मेला अध्यक्ष

जिला स्तरीय किसान मेला पधर की सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति हेतु ऑडिशन के लिए 6 अप्रैल तक करें आवेदन – सुरजीत सिंह, मेला अध्यक्ष
  • जिला स्तरीय किसान मेला पधर की सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति हेतु ऑडिशन के लिए 6 अप्रैल तक करें आवेदन – सुरजीत सिंह, मेला अध्यक्ष

मंडी, खबर आई पधर

उपमंडल पधर में 15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक होने वाले जिला स्तरीय किसान मेला में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है। मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने बताया कि मेले के दौरान लोक संस्कृति और स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देने का पूरा प्रयास किया जाएगा। किसान मेले में होने वाली सांस्कृतिक संध्या के लिए मिनी सचिवालय पधर के सभागार में ऑडिशन 8 और 9 अप्रैल को 11 बजे से आयोजित किए जाएंगे। ऑडिशन के पहले दिन 8 अप्रैल को उपमंडल पधर, और जोगिंदरनगर के कलाकारों की स्वर परीक्षा होगी, 9 अप्रैल को सरकाघाट, धर्मपुर, गोहर करसोग, सराज व अन्य जिलों के कलाकारों की स्वर परीक्षा होगी। स्वर परीक्षा के लिए कलाकारों के आवेदन 6 अप्रैल तक लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ऑडिशन में भाग लेने वाले कलाकार अपना आवेदन डाक पता अध्यक्ष मेला कमेटी एसडीएम कार्यालय पधर, दूरभाष 01908260666 या ईमेल sdmmanpdr@gmail.comके माध्यम से कर सकते हैं। जो कलाकार ऑडिशन में पास होगा वह सांस्कृतिक संध्या मे भाग ले सकता है। स्वर परीक्षा के समय भी पहचान पत्र दर्शना आवश्यक हो रहेगा।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts