कुल्लू (खबर आई ब्यूरो )
30 दिसंबर तक बुनाई एवं डिजाइनिंग प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्र लिए जाएंगे –
प्रभारी,बुनाई एवं डिजाइनिंग शिक्षण केंद्र शास्त्री नगर से प्राप्त सूचना के अनुसार केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड जोधपुर द्वारा बुनाई एवं डिजाइनिंग प्रशिक्षण केंद्र योजना को भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत संचालित किया जाता है वर्तमान में योजना केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड द्वारा कुल्लू हिमाचल प्रदेश में शास्त्री नगर स्थान पर संचालित कर रहा है इस प्रशिक्षण केंद्र पर 20 प्रशिक्षणार्थियों को बुनाई एवं डिजाइनिंग का प्रशिक्षण में दक्षता प्रदान करने हेतु 4 माह का पूर्णकालिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है तथा प्रशिक्षण अवधि में कार्य दिवसों में प्रशिक्षणार्थी की उपस्थिति पर वर्तमान में अनुमोदित दर प्रति दिवस ₹125 का वजीफा प्रदान किया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले कोई भी महिला पुरुष ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों को बुनाई एवं डिजाइनिंग के कार्य में भिज्ञ होना वांछनीय है इस प्रशिक्षण के इच्छुक अभ्यर्थी अपनी आयु,पहचान,नाम,पता,योग्यता व बुनाई व डिजाइनिंग के अनुभव सहित आवेदन को 30 दिसंबर 2022 तक प्रभारी,
बुनाई एवं डिजाइनिंग शिक्षण केंद्र शास्त्री नगर,प्रबंध निदेशक हिम बुनकर भुंतर,महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र कुल्लू, अध्यक्ष कोऑपरेटिव सोसायटी भुट्टीको कुल्लू में प्रदान किए जा सकते हैं।
अभ्यर्थियों के चयन हेतु गठित समिति के समक्ष अभ्यर्थियों का साक्षात्कार प्रभारी बुनाई व डिजाइनिंग शिक्षण केंद्र शास्त्री नगर कुल्लू में दिनांक 30 दिसंबर 2022 समय प्रातः 11:00 बजे लिया जाएगा इसके लिए कोई परिचय पत्र व्यवहार नहीं किया जाएगा। प्रशिक्षण दिनांक 2 जनवरी 2023 से प्रारंभ कर दिया जाएगा।
–