-
एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने 2 किलो 600 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार –
कुल्लू, खबर आई
हिमाचल में बढ़ते नशे का तस्करों पर शिकंजा कसते हुए एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने एक तस्कर को 2 किलो 600 ग्राम चरस के साथ दबोचा है।
जानकारी देते हुए एएनटीएफ कुल्लू के डीएसपी हेमराज वर्मा ने बताया कि एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कुनाल नाला (पण्डोह) के पास एक व्यक्ति को 2 किलो 600 ग्राम चरस बरामद के साथ गिरफ़्तार किया है।
बताया कि आरोपी कुकलाह की तरह से सड़क मार्ग से पण्डोह की तरफ पैदल आ रहा था। एएनटीएफ की टीम को पहले से ही इस व्यक्ति के चरस लेकर आने की गुप्त सूचना थी। व्यक्ति को कुनाल नाला के पास चेकिंग के लिए रोका गया और उसे चरस सहित धर दबोचा गया।
डीएसपी के अनुसार आरोपी की पहचान 42 वर्षीय हीरा लाल पुत्र अमर सिंह गांव कुलथनी, डाकघर बागा चानोगी, तह. थुनाग, जिला मंडी हिमाचल प्रदेश के तौर पर हुई है।
बताया कि आरोपी हीरा लाल के खिलाफ पुलिस थाना औट जिला मंडी मैं मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज़ किया गया है। आरोपी हीरा लाल ने यह भांग की खेप कहां से लाई व इसे कहां ले जा रहा था के बारे में छानबीन की जा रही है। मामले में अगामी तफ्तीश थाना औट द्वारा अमल लाई जा रही है।
हेमराज वर्मा ने बताया कि एएनटीएफ कुल्लू की टीम में मुख्य आरक्षी रणधीर सकलानी नंबर 479, आरक्षी संदीप राणा, आरक्षी विनोद कुमार तथा आरक्षी बबन कुमार शामिल रहे हैं।