राजकीय महाविद्यालय दंग स्थित नारला में वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया-
इस उपलक्ष में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर वंदना वैद्य मुख्य अतिथि रही ।
ललित ठाकुर, खबरआई
इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 5000 मीटर की दौड़,शॉट पुट,लॉन्ग जंप, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो प्रतियोगिताएं रही, जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।
इस कार्यक्रम का आयोजन स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉक्टर नीरज शर्मा व प्रोफेसर संदीप कुमार द्वारा किया गया ।
जिसमें 100 मीटर रेस ( महिला वर्ग )में गीतेश बीए प्रथम वर्ष प्रथम स्थान पर व अंकिता बीए प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान पर रही, 100 मीटर रेस पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान सुरेश कुमार बीए द्वितीय वर्ष व द्वितीय स्थान जीत कुमार बी ए प्रथम वर्ष ने हासिल किया । 200 मीटर महिला वर्ग मैं गीतेश बी ए प्रथम वर्ष प्रथम व निशा बीए प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान पर रही । 200 मीटर पुरुष वर्ग में सुरेश कुमार बीए द्वितीय वर्ष प्रथम व विवेक बीए द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान पर रहे । 400 मीटर्स पुरुष वर्ग में सुरेश कुमार बी.ए. द्वितीय प्रथम स्थान पर व अंशुल बीए प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान पर रहे । वहीं 400 मीटर महिला वर्ग में गीतेश बीए प्रथम वर्ष प्रथम स्थान पर रही व अंजना बीए द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान पर रहे । 800 मीटर पुरुष वर्ग में सुरेश बी ए द्वितीय वर्ष प्रथम व अक्षय बीकॉम तृतीय वर्ष दूसरे स्थान पर रहे । महिला वर्ग में अंकिता बीए प्रथम प्रथम स्थान पर व अंजना बी ए द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान पर रहे । 5000 मीटर पुरुष वर्ग में बी ए तृतीय वर्ष प्रथम स्थान पर व अक्षय बीकॉम तृतीय वर्ष द्वितीय स्थान पर रहे जैवलिन प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में कविराज बीए तृतीय वर्ष प्रथम स्थान पर रहे व सुरेश कुमार बीए द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान पर रहे ।
महिला वर्ग में शबनम बीए द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान पर व सुनीता बीकॉम तृतीय वर्ष दूसरे स्थान पर रहे ।
शॉट पुट प्रतियोगिता महिला वर्ग में करीना देवी बीए प्रथम वर्ष प्रथम स्थान पर और कविता बीए तृतीय वर्ष को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। शॉट पुट पुरुष वर्ग मैं राहुल बीएससी तृतीय वर्ष प्रथम स्थान पर व यश ठाकुर बीएससी द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान पर रहे। लॉन्ग जंप प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग कविराज बीए तृतीय वर्ष को प्रथम स्थान और साहिल बीए तृतीय वर्ष को द्वितीय स्थान मिला। लॉन्ग जंप महिला वर्ग में सोनिया बीए प्रथम वर्ष प्रथम स्थान पर व निशा बीए प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान पर रहे। डिस्कस थ्रो पुरुष वर्ग में अभय ठाकुर बीए तृतीय वर्ष प्रथम स्थान पर व साहिल बी ए तृतीय वर्ष दूसरे स्थान पर रहे । डिस्कस थ्रो महिला वर्ग में करीना देवी बीए प्रथम वर्ष प्रथम स्थान पर व कविता बी ए तृतीय वर्ष दूसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम का अंत राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ ।