मुख्य समाचार

महाविद्यालय कुकुमसेरी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का किया गया आयोजन

महाविद्यालय कुकुमसेरी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का किया गया आयोजन

महाविद्यालय कुकुमसेरी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का किया गया आयोजन

लाहुल स्पीति, खबर आई उदयपुर

लाहुल स्पीति के उपमंडल उदयपुर में स्थित राजकीय महाविद्यालय कुकुमसेरी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिस के मुख्य अतिथि  ग्राम पंचायत त्रिलोकनाथ के प्रधान दिनेश कुमार उपस्थित रहे। महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों में साल भर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया । बीए तृतीय वर्ष में शांति देवी ने प्रथम स्थान तथा रजनी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि बीए प्रथम वर्ष में पहला स्थान शीतल तथा दूसरा स्थान आरती ने प्राप्त किया। खेलकूद गतिविधि में ऑल ओवर चैंपियन का खिताब मनीषा को दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी छात्रों का योगदान सदैव आगे रहना चाहिए।

महाविद्यालय के छात्राएं पंजाबी नृत्य करती हुई

 

उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन और कठिन परिश्रम के लिए भी प्रेरित किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें कुल्लवी नाटी, पंजाबी भांगडा एवं लाहुली नाटी प्रमुख रही। संगीत विभाग की छात्राओं ने सितार पर लोक धुन बजा कर सभी का मन मोह लिया। महाविद्यालय एवं एकलव्य विद्यालय का समस्त स्टाफ इस कार्यक्रम में मौज़ूद रहा। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य ने मुख्य अतिथि महोदय तथा उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts