मुख्य समाचार

रा व मा पाठशाला थलटूखोड़ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

रा व मा पाठशाला थलटूखोड़ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

रा व मा पाठशाला थलटूखोड़ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह –

ललित ठाकुर,खबर आई पधर

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के द्रंग क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थलटूखोड़ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह दौरान स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग पहाड़ी नाटी की धूम रही। समारोह की अध्यक्षता पाठशाला प्रधानाचार्य मनशा राम ठाकुर ने की। इस दौरान स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर मेधावियों को पुरस्कार वितरित किए।
पाठशाला प्रधानाचार्य मनशा राम ठाकुर ने मुख्य अतिथि को शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करने बाद पाठशाला का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ओम प्रकाश ठाकुर ने कहा कि वार्षिक समारोह शिक्षण संस्थान का आईना होता है। जहां विद्यार्थियों की प्रतिभा की झलक देखने को मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और अन्य गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
उन्होंने समारोह के सफल आयोजन को लेकर अपनी ओर से 3100 रुपए और सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 1500 रुपए की नगद राशि भेंट की। समारू दौरान स्कूली छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए छात्रों द्वारा प्रस्तुत पहाड़ी नाटी आकर्षण का केंद्र रही। जिसे अभिभावकों सहित अध्यापकों ने जमकर सराहा।
इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे में मेधावियों में अजय ठाकुर, हर्ष, अंशुल, बॉबी, दीपक, रितिक, रोहित, राकेश, साक्षी, संजना, सावित्री, पूजा, रंजना, नेहा, अंजलि, और पूजा सहित अन्य को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया।

 

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts