असेंट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पधर का वार्षिक समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
मुख्य अतिथि के तौर में एसडीएम पधर संजीत सिंह ठाकुर ने शिरकत की।
पधर,खबर आई
असेंट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पधर का दशवां वार्षिक समारोह मंगलवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम पधर संजीत सिंह ठाकुर ने शिरकत की। दीप प्रज्वलित कर सातवीं कक्षा के छात्रों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती बंदना के साथ कार्यक्रम का सुभारंभ किया। प्रधानाचार्य गुलाब सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि को शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वही साथ में आए गणमान्य व्यक्ति पूर्व प्रधानाचार्य बीरी सिंह यादव को गणित अध्यापक शशि कुमार ठाकुर ने समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
स्कूल के प्रधानाचार्य गुलाब सिंह चौहान ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ कर सभी को अवगत करवाया की विद्यालय हर वर्ष सफलता की ऊंचाइयां छू रहा है। पिछले वर्ष भी विद्यालय के दो बच्चों अभय शर्मा और तनिषा ठाकुर ने एमबीबीएस में दाखिला ले कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रथम कक्षा के छात्रों द्वारा आर्मी ड्रेस कर रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। तदोउपरांत नर्सरी एवं केजी कक्षा के नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी । दूसरी कक्षा की इंचार्ज कृष्णा ठाकुर द्वारा तैयार किया गया कार्यक्रम भी सभी अभिभावकों ने बहुत सराहा। तृतीय कक्षा के बच्चो का कार्यक्रम भी अति उत्साहित कर देने वाला था जिसे संजना ने तैयार करवाया था। चतुर्थ कक्षा का कार्यक्रम ने भी सभी को नाचने के लिए मजबूर कर दिया वही पांचवीं कक्षा के नन्हे मुन्ने बालकों द्वारा प्रस्तुत गुजराती गरबा नृत्य में सभी थिरक पड़े। छठी कक्षा का नाटक एवं नृत्य भी काफी मनमोहक रहा। सातवीं कक्षा की छात्राओं ने हरियाणवी डांस प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया उसके बाद राजस्थानी डांस कर आठवीं कक्षा की छात्राओं ने सभी को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। साथ ही इसी कक्षा के छात्रों ने मोबाइल से होने वाले दुष्प्रभावों से बचने के लिए एक बहुत ही सुंदर नाटक प्रस्तुत किया। तदोपरांत नवम कक्षा के छात्रों द्वारा पढ़ाई के साथ मोबाइल के दुर्प्रयोग पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया तथा छात्राओं ने भी सुंदर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया । अंत में ग्यारवी कक्षा के छात्रों द्वारा नशे पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा छात्राओं ने पहाड़ी नाटी में सभी का समय बांधा तथा सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम पधर संजीत सिंह ठाकुर ने सभी प्रतिभागी बच्चों को उनके द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम के लिए पुरस्कार भी वितरित किए । वही जिला सतर की चेस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थी मनीष को मेडल पहना कर समानित किया गया तथा चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस के सभी प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही स्पोर्ट्स में भाग लेने वाले कब्बड्डी, बैडमिंटन, स्किट, एवं कल्चरल प्रोग्राम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को समानित किया गया। अंत में उन्होंने सभी अविभावको तथा अध्यापकों को बच्चों के विकास में अपनी भूमिका ईमानदारी से निभाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बच्चा सबसे पहले एक संस्कारित इंसान बने बाद में वह डॉक्टर, इंजनीयर,या एसडीएम बने। अच्छे संस्कारों से ही अच्छे समाज का निर्माण होता है
कार्यक्रम के अंत में बच्चों, अविभावकों, तथा सभी गणमान्य लोगों को जलपान भी करवाया गया ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रधानाचार्य गुलाब सिंह चौहान ने सभी का धन्यवाद किया ।