-
शिक्षाविद स्कूल पधर में मनाया गया वार्षिक उत्सव –
-
जिला परिषद सदस्य रविकांत और मशहूर शिक्षाविद डा. ओपी सिंह ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत –
मंडी, खबर आई पधर
शिक्षाविद स्कूल पधर ने स्थापना के 5 वर्ष पूरे होने पर स्कूल में कला, सांस्कृतिक और विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया। इसमें डलाह वार्ड से जिला परिषद सदस्य रविकांत तथा पंचकुला मशहूर शिक्षाविद व समाजसेवी डा. ओपी सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस महोत्सव के उपलक्ष्य में केजी से दसवीं कक्षा तक के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। मुख्यातिथि ने बच्चों द्वारा आर्ट और क्राफ्ट कार्यशाला में बनाए गए तरह तरह के सजावटी सामान और विज्ञान के मॉडल और प्रोजेक्ट का अवलोकन भी किया।
जिला परिषद सदस्य रविकांत ने बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जिससे की उनका सर्वांगीण विकास हो और वो जीवन में सफल हो सकें। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में शिक्षा और खेल गतिविधियों को सुदृढ़ करने के लिए प्रयास करने का भी आश्वासन दिया। पचकुला में कई वर्षों से नीट की कोचिंग देने वाले समाजसेवी डा. ओपी सिंह ने स्कूल के शिक्षकों बेहतर अध्यापन के टिप्स दिए। इन्होंने सरकार की मेधा प्रोत्साहन योजना के बारे में भी अभिभावकों को अवगत करवाया। गौरतलब है कि डा. ओपी सिंह हिमाचल के कई बच्चों को मुफ्त में नीत्यकी तैयारी करवा चुके हैं और मेधा प्रोत्साहन योजना के तहत भी मेधावी बच्चों को मुफ्त कोचिंग देते हैं।
स्कूल के चेयरमैन सुनील डोगरा ने मुख्यतिथियों और अभिभावकों का अभिनंदन किया और बताया की स्कूल द्वारा बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने और सर्वांगीण विकास के लिए सुविधा जुटाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जल्द ही डा. ओपी सिंह के माध्यम से शिक्षाविद स्कूल पधर में नवीं व दसवीं कक्षा के छात्रों को नीट, जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के लिए एक फाउंडेशन कोर्स शुरू किया जाएगा जिसमें सप्ताह अंत में ऑनलाइन माध्यम से ओपी क्लासेज के अध्यापकों द्वारा विज्ञान और गणित पढ़ाया जाएगा जिससे कि शुरू से ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बच्चों की नींव तैयार की जायेगी।
इसके बाद पिछली वर्ष शिक्षा व खेलकूद प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्यातिथि रविकांत के द्वारा सम्मानित किया गया।