मुख्य समाचार

पशु पालन विभाग ने पधर मेला में लगाई संगोष्ठी, योजनाओं की दी जानकारी

पशु पालन विभाग ने पधर मेला में लगाई संगोष्ठी, योजनाओं की दी जानकारी
  • पशु पालन विभाग ने पधर मेला में लगाई संगोष्ठी, योजनाओं की दी जानकारी

मंडी,खबर आई पधर

जिला स्तरीय किसान मेला पधर में हिमाचल प्रदेश पशु पालन विभाग के सौजन्य से संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेला कमेटी अध्यक्ष एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ठाकुर ने की। संगोष्ठी में काफी संख्या में पशु पालकों ने अपना पंजीकरण करवाया। उपमंडल पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपक वर्मा ने बताया कि 19वीं पशु गणना के अनुसार प्रदेश में पशुओं की कुल संख्या 44.12 लाख है। इसमें गौ संख्या 18.28 लाख, 6.47 लाख भैंसे, 7.91 लाख भेड़ें, 11.08 लाख बकरियां और 9 हजार अश्व प्रजाति के पशु शामिल हैं। मुर्गों की 11,04,476 है। सरकार ने विभाग के माध्यम से सूबे में पशुपालन को बढ़ावा देने के मकसद से अनेकों योजनाएं शुरू की है।

गर्भित गाय, भैंस अनुसूचित उपयोजना के तहत पशु आहार योजना, सामान्य श्रेणी बीपीएल परिवारों के लिए पशु आहार योजना, हिम कुक्कुट पालन योजना, आंगनबाड़ी कुकुट विकास योजना, राष्ट्रीय पशुधन योजना, सुअर विकास योजना, कृषक बकरी पालन योजना, पशुधन बीमा योजना, उत्तम पशु पुरस्कार योजना सहित अन्य सभी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। विभाग की ओर से पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ निशा ठाकुर, डॉ दीप ठाकुर, डॉ मुनीश चंद्र ने भी पशु पालन, बांझपन को दूर करने, पशु बीमा योजना के बारे में जानकारी दी।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts