-
लाहुल के सलग्रां में पोषण माह अभियान के तहत जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन –
लाहुल स्पीति, खबर आई केलंग
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम द्वारा ग्राम पंचायत सलग्रां में पोषण माह अभियान के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग संजय डोगरा ने बताया कि लाहुल के दूर दराज गांव सलग्रां के स्थानीय निवासियों और महिलाओं को संतुलित आहार, एनीमिया की रोकथाम, बच्चों के विकास की निगरानी, केवल स्तनपान और पूरक आहार के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। विभिन्न विभागीय योजनाओं का भी प्रचार-प्रसार किया गया।
जागरूकता शिविर में जिला बाल संरक्षण अधिकारी डॉ हीरानंद, बाल विकास परियोजना अधिकारी खुशविंदर सिंह ठाकुर, तहसील कल्याण अधिकारी राजेश कुमार सहित 80 लोगों ने इस शिविर में भाग लिया।