-
संपर्क मार्ग पालमो से कैलाश नाला के कार्य पर व्यय होंगे 1 करोड़ 80 लाख रुपए की धनराशि – अनुराधा राणा, विधायक
लाहुल स्पीति, खबर आई केलंग
जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के दूर दराज क्षेत्र के ग्राम पंचायत दारचा के छिका ररिक गांव में संपर्क मार्ग पालमो से कैलाश नाला के लिए संपर्क मार्ग का विधायक अनुराधा राणा ने विधिवत रूप से भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर विधायक अनुराधा राणा ने बताया कि 2 किलोमीटर लंबाई वाले इस संपर्क मार्ग पर 1 करोड़ 80 लाख रुपए की अनुमानित धन राशि व्यय की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि गांव छिका रारिक गांव के 19 परिवारों की कृषि योग्य भूमि को संपर्क मार्ग की सुविधा से जोड़ा जा रहा है। ताकि किसानों को अपने नगदी फसलों को कृषि मंडियो तक पहुंचने में आसानी रहे और उन्हें उचित मूल्य भी प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर उन्होंने पालमो मंदिर में लोगों की समस्याओं को भी सुना और उन्हें जल्द पूर्ण करने का भी उन्होंने आश्वासन दिया। उन्होंने मंदिर परिसर में धार्मिक पर्यटकों की सुविधा के लिए मूलभूत सुविधाएं जुटाने की भी बात कही और कहा कि जल्द ही शौचालय का निर्माण करवाया जाएगा। सहायक अभियंता नरेश ठाकुर ने विधायक अनुराधा राणा का स्वागत किया और संपर्क मार्ग के कार्य को तेज गति प्रदान करने का भी आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पंचायत प्रधान अशोक, बीडीसी सदस्य केलंग, टशी केसंग व महिला मंडल के सदस्य भी मौजूद रहे।