पद्धर स्कूल के एसएमसी अध्यक्ष बने अमन कटोच –
मंडी, खबर आई पद्धर
नेता जी सुभाष चंद्र बोस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पद्धर में स्कूल प्रबंधन समिति की आम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल ललित ठाकुर ने की। इसमे नई कार्ययकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सबसे पहले अध्यक्ष पद का गठन किया जिसमे सर्वसम्मति से अमन कटोच को अध्यक्ष पद पर चुना गया। सह सचिव अंजू, स्कूल से दिग्विजय सिंह को नियुक्त किया गया है। इसमे सदस्य के रूप में निशि, शर्मिला, मंजू कुमारी, राधा देवी, रीना, सुषमा, सुनीता, पुण्य देवी, कुलदीप सिंह भौतिकी, टीजीटी हेमा शर्मा, को चुना गया है। इस आमसभा में अभिभावकों ने अधिक रूचि दिखा कर, बढ़-चढ भाग लिया।
पाठशाला प्रधानाचार्या ललित ठाकुर ने आमसभा को सफल बनाने व सहयोग करने के लिए समस्त अभिभावकों का धन्यवाद किया, तथा साथ ही नवनिर्मित स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष अमन कटोच को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी, तथा पाठशाला के बच्चों के शिक्षा हित व पाठशाला विकास की गति देने का अनुरोध नवनिर्मित अध्यक्ष से किया। नवनिर्मित स्कूल एसएमसी अध्यक्ष अमन कटोच ने अपने संबोधन में सबसे पहले अध्यक्ष चुनने के लिये आए हुए सभी अभिभावकों व अध्यापकों का तहदिल से धन्यवाद किया और कहा कि स्कूल के बच्चों के हित के लिये वो जो भी कार्य होगा उसे वे कर्तव्यपूर्ण, निष्ठा, ईमानदारी से निभाएंगे।