-
टील के छुनार के गहरी खाई में गिरी अल्टो कार, दो घायल –
-
स्थानीय युवकों द्वारा खाई से निकाल कर भेजा गया एंबुलेंस के माध्यम से बंजार अस्पताल –
खबर आई, नवल किशोर चौहान बंजार
उपमंडल बंजार की उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत टील के अंतर्गत पड़ने वाले गांव छुनार के पास एक टैक्सी नबर अल्टो कार अचानक अनियंत्रित होने के कारण लगभग डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में टैक्सी चालक सहित एक और व्यक्ति घायल हुआ है। जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से बंजार अस्पताल भेजा गया और बंजार अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसा करीब बीती रात सोमवार देर रात पेश आया है। टैक्सी अल्टो गाड़ी संख्या एचपी 01 के 8226 में ड्राइवर खेमचंद पुत्र मोहर सिंह गांव कोहलदी डाकघर थाटीबीड उम्र 25 वर्ष सेस राम पुत्र शेर सिंह गांव गनेउली डाकघर थाटीबीड उम्र 45 वर्ष को उसके रिश्तेदारी में छोड़ना जा रहा था तो छुनार नाला के पास सड़क तंग व बरसात में डंगा बैठने के कारण कार लगभग 150 मीटर गहरी ढांक की ओर लुढ़क गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय व्यक्ति लोत राम मोती राम आदि ग्रामीण हादसे वाले स्थल की ओर रवाना हो गए है ब नीचे उतर कर घायलों को गहरी खाई से निकाल कर संपर्क सड़क तक निकाल कर 108 के माध्यम से बंजार अस्पताल भेजा गया।
अस्पताल बंजार में दोनों घायल उपचाराधीन है।
दोनो घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है ।
पुलिस द्वारा इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की जा रही है।