मुख्य समाचार

लाहुल में 20 तथा 21 फरवरी को सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रहेंगे — राहुल कुमार उपायुक्त 

लाहुल में 20 तथा 21 फरवरी को सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रहेंगे — राहुल कुमार उपायुक्त 
  • लाहुल में 20 तथा 21 फरवरी को सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रहेंगे – राहुल कुमार उपायुक्त

लाहुल स्पीति, खबर आई ब्यूरो

पिछले दो दिनों से जिला लाहुल स्पीति में हो रही भारी हिमपात को देखते हुए उपायुक्त जिला लाहुल स्पीति राहुल कुमार ने आदेश जारी करते हुए बताया कि जिला लाहुल स्पीति में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बर्फबारी को अशांका को देखते हुए उपमंडल केलंग तथा उदयपुर के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। उपायुक्त ने बताया कि जिला लाहुल स्पीति में रविवार से लगातार बर्फबारी हो रही है जिस कारण कई इलाकों में हिमखंड खिसकने का खतरा बना हुआ है। लिहाजा जिला प्रशासन ने जनहित में 20 तथा 21 फरवरी 2024 को सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

 

उपायुक्त ने कहा कि जिला लाहुल स्पीति में अभी तक एक से दो फुट तक बर्फ पड चुकी है तथा बर्फबारी लगातार जारी है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक यात्रा न करें। उन्होंने कहा कि घाटी में बिजली पानी और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के सम्बन्धित विभागों को दिशानिर्देश जारी किये है। साथ ही सीमा सड़क संगठन के मेजर रवि शंकर ने बताया कि स्टिंगरी से तांदी जीरो पॉइंट तक सड़क बहाल कर दी हैं।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts