-
साहल सरौंझ डिग्री कालेज सहित द्रंग के सभी शिक्षा संस्थान हुए योगामयी
मंडी, खबर आई पधर
राजकीय महाविद्यालय द्रंग में योग दिवस को निरोग रहने का सबसे बेहतरीन साधन माना गया। इसी संदेश को लेकर कालेज में योग दिवस को हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान थीम के तहत मनाया गया। द्रंग क्षेत्र के सभी शिक्षा संस्थानों में ९वां अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। सीसे स्कूल साहल, पधर, सरौंझ, उरला, कुफरी, बड़ीधार, नौहली, रोपा, कथोग, द्रंग, टांडू, कटिंडी, कटौला, बरोट, थल्टूखोड, झटिंगरी, सियुन, सुधार, चुक्कू, लपास, असेंट सीनीयर सैकंड्री स्कूल पधर, भारतीय माडल स्कूल पधर सहित सभी उच्च पाठशालाओं, माध्यमिक, मिडिल स्कूलों और निजी शिक्षा संस्थानों में बच्चों को योग के गुर सिखाए गए।
ग्रिष्मकालीन स्कूलों में होने वाले अवकाश के दौरान स्कूली बच्चों से रोजाना घर पर योग करने का आहवान किया गया। साहल स्कूल में प्रधानाचार्य लता शर्मा की अध्यक्षता में आर्ट आफ लिविंग की प्रशिक्षु अध्यापिका आशा शर्मा ने 154 बच्चों को योगा के गुर सिखाए। प्रधानाचार्य ने बच्चों से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, नशीली दवाओं के दुरूपयोग से दूर रहने और अवैध तस्करी थीम पर विस्तृत जानकारी स्कूली बच्चों को दी। शिक्षा संस्थानों में बच्चों को सूर्य नमस्कार, चंद्रासन,भुंजगासन, ताड़ासन, हलासन, शवासन, कपालभाति,अनुलोम, विलाम का अभ्यास करवाया गया।