मुख्य समाचार

शराब की नई दरों से शराबियों को मिली राहत, कई ठेकों में 250 में बिकती थी देसी शराब

शराब की नई दरों से शराबियों को मिली राहत, कई ठेकों में 250 में बिकती थी देसी शराब

आज से हुई प्रदेश में देशी शराब महंगी, तय रेट से अधिक रेट पर बेचने पर होगी कार्रवाई –

नई दरों से शराबियों को मिली राहत, कई ठेकों में 250 में बिकती थी देसी शराब –

शिमला, खबर आई सूत्र

  हिमाचल प्रदेश में देसी दारू के दाम बढ़ गए हैं। एक्साइज डिपार्टमेंट ने दारू के दाम में 5 से लेकर 20 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। शराब की नई बढ़ी हुई दरें 1 अप्रैल यानी आज से लागू हो गई है। विभाग ने मिनिमम और मैक्सिमम रिटेल प्राइस दोनों तय कर दिए हैं। इसके बाद हिमाचल का कोई भी शराब कारोबारी न तो तय रेट से कम कीमत पर और न ही ज्यादा कीमत पर शराब बेच पाएगा। विभाग ने हिमाचल प्रदेश जनरल इंडस्ट्री कॉरपोरेशन द्वारा तैयार की जा रही देसी शराब की जो नई दरें तय की हैं, उसमें प्रति बोतल 20 की बढ़ोतरी के साथ 235 रुपए में बेची जाएगी। हाफ बोतल 10 की बढ़ोतरी के साथ 125 रुपए में बिकेगी। वहीं क्वार्टर 5 की बढ़ोतरी के साथ 65 रुपए में बेची जाएगी।

 विभाग ने अन्य ब्रांड की देसी दारू भी नई दरें तय की हैं। उसमें भी 5 से लेकर 20 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। बोतल बढ़ी कीमतों के बाद 230 रुपए में, हाफ 120 और क्वार्टर अब 60 रुपए में बिकेगा। विभाग ने देसी दारू के मिनिमम प्राइस भी तय कर दिए हैं। शराब कारोबारी विभाग द्वारा तय मिनिमम प्राइस से कम कीमत पर भी शराब नहीं बेच सकेंगे। प्रति बोतल का मिनिमम प्राइस 183, 181, हाफ- 94, क्वार्टर- 50-49 रुपए में मिलेगा।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts