अग्निवीर सेना भर्ती लिखित परीक्षा 15 जनवरी 2023 का परिणाम घोषित
कुल्लू, खबर आई
आर्मी भर्ती ऑफिस विजय पैलेस मंडी मेजर रिक्रूटिंग मेडिकल ऑफिसर फॉर डायरेक्टर मेजर चंदन कुमार ने सूचित किया है कि दिनांक 30 सितंबर से 09 अक्टुबर 2022 तक पडड्ल ग्राउण्ड मण्डी की भर्ती में पास हुये और उनकी लिखित परीक्षा दिनांक 15 जनवरी 2023 वल्लभ शासकिय महाविद्यालय, मण्डी में हुई थी।
मेजर चंदन कुमार ने बताया कि इस भर्ती परीक्षा में अग्निवीर जी. डी, अग्निवीर टेक और अग्निवीर ट्रेड्समन उत्तीर्ण उम्मीदवारों को रोल नम्बर सेना भर्ती कार्यालय मण्डी में जारी कर दिए गये हैं।
लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अग्निवीर जी.डी, अग्निवीर टेक और अग्निवीर ट्रेड्समन उम्मीदवारोंको उनके रोल नम्बर के आगे दी गई तारीख को सेना भर्ती कार्यालय मण्डी में सुबह 09 बजे अपने मूल दस्तावेज दसवीं एवं बारहवीं पास की अंकतालिका, मूल निवास व स्थायी प्रमाण पत्र और डोगरा जाति प्रमाण पत्र केवल नायव तहसीलदार, तहसीलदार व एस.डी.एम. (सी) द्वारा हस्ताक्षर, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र जो कि 06 माह के अंदर का हो, 12 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, 21 तथा 21 वर्ष से कम आयु के उम्मीदवार अपने अविवाहित होने का प्रमाण पत्र एन.सी.सी,खेलकूद प्रमाण पत्र यदि कोई हो तो साथ लेकर आएं।
लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों का रोल नम्बर व रिपोर्टिंग की तारीख ट्रेड अग्निवीर टीईसीएच रोल नंबर175001 से 175012 अभ्यर्थियों की संख्या 9 रिपोर्टिंग तारीख एआरओ मंडी 01 फरवरी 2023, अग्निवीर टीडीएन 10वीं रोल नंबर 225002 से 225008 अभ्यर्थियों की संख्या 4 रिपोर्टिंग तारीख 1 फरवरी 2023, अग्निवीर टीडीएन 8वीं रोल नंबर 250002 अभ्यर्थियों की संख्या 1 रिपोर्टिंग तारीख 1 फरवरी 2023, अग्निवीर जीडी रोल नंबर 140001 से 140422 अभ्यर्थियों की संख्या 75 रिपोर्टिंग तारीख 2 फरवरी 2023, अग्निवीर जीडी रोलनंबर 140424 से 140825 अभ्यर्थियों की संख्या 75 रिपोर्टिंग तारीख 3 फरवरी 2023, अग्निवीर जीडी रोल नंबर140848 से 141305 अभ्यर्थियों की संख्या 75 रिपोर्टिंग तारीख 4 फरवरी 2023, अग्निवीर जीडी रोल नंबर 141309 से 141860 अभ्यर्थियों की संख्या 69 रिपोर्टिंग तारीख 6 फरवरी 2023 को पूर्व दस्तावेजीकरण के लिए रहेगी |