मुख्य समाचार

तीन दशक बाद लाहुल में सब्जी मंडी बनने का सपना होगा साकार – अनिल सहगल

तीन दशक बाद लाहुल में सब्जी मंडी बनने का सपना होगा साकार – अनिल सहगल
  • तीन दशक बाद लाहुल में सब्जी मंडी बनने का सपना होगा साकार – अनिल सहगल

लाहुल स्पीति, खबर आई

जिला लाहुल स्पीति में आखिरकार करीब तीन दशक से स्थाई रूप से सब्जी मंडी बनने का सपना साकार होने जा रहा है। जिला कुल्लू ओर लाहुल से कृषि उपज मंडी समिति के सदस्य एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल सहगल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार के माननीय पशुपालन एवं कृषि मंत्री चंद्र कुमार जी अपने एक दिवसीय दौरे के लिए लाहुल स्पीति जिला के मुख्यालय केलांग में पधार रहे हैं। उन्होंने बताया कि 21 नवम्बर 2024 को कृषि मंत्री जी केलंग में किसान मेले में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।इस कार्यक्रम में भाग लेने से पूर्व वह सर्व प्रथम दोपहर 11 बजे दालंग में कोल स्टोर का शिलान्यास करने के बाद तांदी पंचायत के कारगा में सब्जी मंडी का भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ करेंगे।जिस के लिए कृषि उपज मंडी समिति( ए पी एम सी,) द्वारा करीब 1 करोड़ 21 लाख रुपये भूमि को समतल करने व डंगा लगाने इत्यादि के लिए बजट का प्रावधान किया गया है।अनिल सहगल ने कहा कि मंत्री जी के साथ जिला के विधायक सुश्री अनुराधा राणा जी ओर कृषि उपज समिति के चेयरमैन मियां राम सिंह जी भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।अनिल सहगल ने कहा कि करीब तीन दशक से लाहुल में सब्जी मंडी की मांग को पूर्ण करने का अमलीजामा प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी के दृढ़ इच्छाशक्ति ओर कृषि मंत्री जी के आशीर्वाद से शुभारम्भ होने जा रहा है जो समस्त लाहुल स्पीति के किसानों के लिए बहुत खुशी जाहिर करने वाली बात है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के माननीय कृषि मंत्री एवं पशुपालन मंत्री चन्द्र कुमार जी पूर्व में भी अपने दो दिवसीय लाहौल दौरे के दौरान कारगा में बनने वाली मार्केटिंग यार्ड (सब्जी मंडी) का बस्तु स्थिति से अवगत होने के लिए आ चुके है और कहा था कि इसे चरणबद्ध तरीके से इस मंडी निर्माण का कार्य करेंगे।अनिल सहगल ने बताया कि कारगा में सब्जी मंडी के लिए बजट का प्रावधान करने के लिए जिला कुल्लू और लाहुल स्पीति के ए पी एम सी के चेयरमैन मियां रामसिंह जी व उन के कार्यालय के कर्मियों का जो भरपूर समर्थन और सहयोग मिला है, उस की जितनी भी तारीफ की जाए कम है।उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता विधायक अनुराधा के प्रतिनिधत्व में जनहित की अन्य समस्याओं से उन्हें रूबरू करवाने के लिए मांग पत्र में देंगे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts