पाली किसान मेले के सफल आयोजन के बाद महिला मंडलो ने की मैदान की साफ सफाई –
मंडी, खबर आई पधर
तीन दिवसीय किसान मेला पाली के समापन के बाद मेला मैदान पर पड़ी गन्दगी की साफ सफाई कर स्वच्छता का सन्देश दिया ।
जानकारी देते हुए पाली पंचायत की प्रधान जय स्वरूप ने कहा कि तीन दिवसीय किसान मेला पाली धूम धाम के साथ आयोजित हुआ और लोगों ने मेले को सफल बनाने के लिए अपना भरपूर सहयोग दिया।
मेले के समापन के बाद मैदान में पड़ी गन्दगी को महिला मंडलो के सहयोग से साफ किया और कूड़ा – कर्कट को सही ठिकाने पहुंचा कर स्वच्छता का सन्देश दिया। जय स्वरूप ने मेले को सफल बनाने के लिए मेला कमेटी और लोगों का आभार और धन्यवाद जताया है।