मुआवजा ले चुके मकानों पर चली प्रशासन की जेसीबी, रामशिला तक गिराए 14 मकान
कुल्लू, खबर आई
शनिवार को बजौरा से रामशिला तक फोरलेन किनारे मुआवजा ले चुके मकानों को प्रशासन ने जेसीबी चला कर गिरा दिया। जिससे इस तरह के मकान मालिकों में हड़कंप मच गया है, जो मकानों का मुआवजा लेने के बाद भी वहां से कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं।
अब जिला प्रशासन ने राजस्व विभाग व एनएचएआई सहित अन्य महकमों के साथ मिलकर इस तरह के कब्जों को हटाने का अभियान छेड़ दिया है। इसी के तहत शनिवार को बजौरा से रामशिला तक फोरलेन किनारे उन मकानों को जेसीबी के माध्यम से गिराया, जिनका मुआवजा मकान मालिक ले चुके हैं। लेकिन उसके बावजूद भी न तो मकान खाली कर रहे हैं और न ही कब्जा छोड़ रहे हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कुल्लू के एसडीएम विकास शुक्ला ने बताया कि शनिवार को ऐसे 14 मकानों को तोड़ा गया, जिनका मुआवजा मकान मालिक ले
चुके हैं। लेकिन कब्जा नहीं छोड़ रहे थे। शुक्ला ने बताया कि प्रशासन ने इस तरह के कब्जों को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया है। जिसके तहत शनिवार को फोरलेन किनारे खड़े मुआवजा ले चुके मकानों को जेसीबी और पोकलेन के द्वारा गिराया है।
एसडीएम विकास शुक्ला ने बताया कि कुछ ऐसे मकान रह गए हैं, जिनको लेकर कुछ विवाद है। ऐसे में उनकी जमीन की डिमार्केशन की जाएगी। बताया कि स्थिति स्पष्ट होने के बाद इन मकानों को भी हटाया जाएगा। बताया
कि अब अप्रैल के प्रथम पखवाड़े में इस तरह की कार्रवाई की जाएगी।