नशा स्वास्थ्य, सबंध और जीवन को नष्ट करता है –  मयंक चौधरी, पुलिस अधीक्षक 

नशा स्वास्थ्य, सबंध और जीवन को नष्ट करता है –  मयंक चौधरी, पुलिस अधीक्षक 
  • नशा स्वास्थ्य, सबंध और जीवन को नष्ट करता है –  मयंक चौधरी, पुलिस अधीक्षक

लाहुल स्पीति, खबर आई

जिला पुलिस युवाओं के मध्य खेल प्रेरणा को बढ़ाने व नशे से दूर रहने के संंबंध में जागरुकता लाने के सबंध में खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है, तथा भविष्य़ में भी इसी तरह के विभिन्न आयोजन करेगी।
जिला लाहुल स्पीति पुलिस द्वारा मनीष चौधरी, HPS, उप-पुलिस अधीक्षक केलांग के नेतृत्व में खण्ड-स्तरीय वॉलीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जो इसी क्रम में आज  26 मई को खण्ड केलांग में वॉलीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें कुल 04 टीमों ने भाग लिया, जिसमें टीम YFC गोशाल, BRO 70 RCC, नेपाल टाईगर व पुलिस वॉरियर ने भाग लिया। प्रथम मैच YFC गोशाल व BRO 70 RCC के बीच खेला गया, जिसे YFC गोशाल टीम ने 2-0 के जीत लिया। द्वितीय मैच नेपाल टाईगर व पुलिस वॉरियर के बीच खेला गया, जिसे पुलिस वॉरियर ने 2-0 के जीत लिया। जिसके उपरान्त सेमी-फाइनल YFC गोशाल व पुलिस वॉरियर के बीच खेला गया, जिसे पुलिस वॉरियर ने 2-0 के जीत लिया है।

दूसरे क्रम में उदयपुर खण्ड में 29 मई को वॉलीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसके उपरान्त दोनों खण्डों के विजेताओं के मध्य 31 मई को पुलिस ग्राउंड केलांग में फाइनल मैच का आयोजन किया जाएगा। 31 मई हर बर्ष विश्व तंम्बाकू निषेध दिवस के रुप में मनाया जाता है, जो 31 मई को उपरोक्त वॉलीवॉल मैच के फाईनल का आयोजन नशा/तंम्बाकू का विरोध व खेलों को जीवन में अपनाने के लिए जिला पुलिस के संदेश को दर्शाएगा।

  जिला पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने कहा कि खेल जीवन में प्रगति, एकता और महानता की प्रेरणा देते है। जबकि, नशा स्वास्थ्य, सबंध और जीवन को नष्ट करता है। चलो सब खेल अपनाए तथा नशे को हमेशा के लिए त्याग करें।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts