
-
पधर पुलिस की करवाई, पंजाब के फिरोजपुर में चिट्ठा तस्कर के घर दी दबिश –
मंडी, खबर आई पधर
पधर पुलिस ने फिरोजपुर पंजाब के युवक को पिछले दिनों पधर में 14 ग्राम चिटटा के साथ पकड़े गए दो युवकों को चिटटा सप्लायर सोर्स में गिरफतार किया है। पुलिस ने करवाई पंजाब के फिरोजपुर में सप्पलायर के घर पर दबिश देकर की। खानी नाला द्रंग के पास 14 ग्राम चिटटा के आरोप में गिरफतार पधर निवासी नीरज कुमार उर्फ मनू और जंदरोग निवासी हरी सिंह ने खुलासा किया था कि चिटटा की खेप उन्होंने फिरोजपुर पंजाब कुमहर मंडी हाउस नंबर 19 निवासी 28 वर्षीय आकाश उर्फ अरिवाल पु़त्र राजेंद्र कुमार से खरीदी है। थाना प्रभारी सौरव ठाकुर ने बताया कि रैक्ट लंबा चौड़ा है अभी मामले में और लोग पकड़े जाने है। पुलिस मामले की सख्ती के साथ छानबीन में जुटी है। उन्होंने बताया कि नशा के मामलों को लेकर पधर के लोग अब जागरूक हो गए हैं और पुलिस का बराबर सहयोग कर रहे हैं।