कुल्लू के निहारनी हत्याकांड के
आरोपित फंदे में झूला
कुल्लू (खबर आई सैंज )
पिछले दिन जिला की सैंज घाटी के निहारनी में निरमंड के एक व्यक्ति के हत्यारोपी राम बहादुर ने शाक्टी के जंगल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। उल्लेखनीय है कि 14 नवंबर की रात को जिला के निरमंड उपमंडल के व्यक्ति प्रेम सिंह की हत्या करने के बाद से हत्या का आरोपी रामबहादुर फरार चल रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक वीरवार सुबह शाक्टी में आरोपी की तलाश करते हुए लोगों को उसका शव जंगल में पेड़ से लटका मिला। जिसकी सूचना लोगों ने सैंज पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही सैंज पुलिस मौके लिए रवाना हुई और आरोपी के शव को कब्जे में लेकर उसे सैंज लाया जा रहा है। जानकारी देते हुए गाड़ापारली पंचायत के पूर्व प्रधान बुधराम ने बताया कि पुलिस के साथ स्थानीय लोग आरोपी की तलाश कर रहे थे। वीरवार सुबह आरोपी राम बहादुर का शव जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला है। वहीं, पुलिस हत्याकांड मामले की जांच कर रही है।