
-
मनाली में युवक की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार बहस के दौरान हुई थी हाथापाई, मामले की जांच में जुटी पुलिस
मनाली, खबर आई
जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में विंटर कार्निवाल के दौरान हुए हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक युवक की गिरफ्तार किया है। वही पुलिस अब इस बात की जांच करने में जुटी हुई है कि आखिर दोनों के बीच ऐसी क्या बात हुई। जिसके चलते एक युवक की शीशे की बोतल मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस की टीम ने मृतक युवक दक्ष उम्र 19 निवासी वशिष्ठ के शव का पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरा कर दिया है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों के बारे में जानकारी मिल जाएगी। एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्र कार्तिकेयन ने बताया कि बीती रात के समय मनु रंगशाला में दो युवकों के बीच पहले बहस हुई और उसके बाद एक युवक ने शीशे की बोतल से मृतक युवक के गले पर वार किया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। रात के समय ही पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुट गई और थोड़ी ही देर के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। अब पुलिस की टीम आरोपी युवक से पूछताछ करने में जुटी हुई है कि आखिर किन कारणों के चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। एसपी ने बताया कि पुलिस अभी भी इस मामले की छानबीन कर रही है अगर इस मामले में किसी और की भी संलिप्तता पाई गई। तो उस पर भी पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विंटर कार्निवाल के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मजबूत है और तुरंत ही पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
महा नाटी फिलहाल स्थगित –
गौर रहे कि विंटर कार्निवाल के दौरान वीरवार को राइट बैंक की महिलाओं की महा नाटी भी रखी गई थी। लेकिन युवक की हत्या के चलते इसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया और अब यह नाटी शुक्रवार को आयोजित की जाएगी। ऐसे में वीरवार को दोपहर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी पूरी तरह से रोक लगी हुई थी।