मुख्य समाचार

हादसा –  स्कूटी में सवार युवकों को कार ने मारी टक्कर, दोनो की दर्दनाक मौत

हादसा –  स्कूटी में सवार युवकों को कार ने मारी टक्कर, दोनो की दर्दनाक मौत
  • हादसा –  स्कूटी में सवार युवकों को कार ने मारी टक्कर, दोनो की दर्दनाक मौत

 

कांगड़ा (खबर आई रानीताल)

सोमवार देर रात जिला के 32 मील-रानीताल सड़क मार्ग़ पर नढ़ोली में एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक नढोली में एक कार्यक्रम में आए हुए थे। इसी दौरान दोनों स्कूटी पर दुकान से समान लेकर लौट रहे थे। कि विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद कार नाले में गिर गई और कार की टक्कर से एक स्कूटी सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे  स्कूटी सवार को स्थानीय लोगों ने घायलावस्था में शाहपुर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उसकी अस्पताल में मौत हो गई।

मृतकों की पहचान 26 वर्षीय अनिल कुमार व 21 वर्षीय मोहित  कुमार निवासी रैत कांगड़ा के तौर पर हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी कोटला के प्रभारी कोटला राजकुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उनका पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts