-
दुर्घटना – कुल्लू के पीज पहाड़ी से गिरी गाड़ी, चार युवक हुए घायल –
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
मंगलवार दोपहर को जिला मुख्यालय के साथ लगते पीज इलाके में एक कार के सड़क से नीचे लुढ़क जाने से उसमें सवार पांच युवक घायल हो गए है। जिन्हें कुल्लू अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर लगभग 2.30 बजे के आसपास पीज सड़क पर लगधाटी के पास एक गाड़ी सड़क से नीचे गिर गई। जिसमें 7 युवक सवार थे। जिनमें से चार युवकों, दीपिश खैऱा, लवीश सूद, दीपांशु कुंद्रा तथा अनुज सभी निवासी अखाड़ा बाजार कुल्लू को चोटें आईं हैं। जिन्हें उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा बाकी अन्य ठीक हैं। इस हादसे में किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। यह भी जानकारी मिली गंभीर तौर पर घायल दीपिश खैरा को पीजीआई को रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।