-
मनाली निजी होटल से पंजाब के एक युवक को 12.61 ग्राम चिट्टा के साथ किया गिरफ्तार –
कुल्लू, खबर आई मनाली
जिला कुल्लू में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत पुलिस ने चिट्टा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए मनाली में पंजाब के एक युवक को 12.61 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना मनाली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर होटल चमन समीप गोम्पा मनाली में रे़ड की तथा कमरा न० 203 की नियमानुसार तलाशी के दौरान पंजाब के एक युवक के कब्जे से 12.61 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन बरामद की है।
आरोपी कि पहचान जोईल (19 वर्ष) पुत्र रजत कुमार मल्होत्रा निवासी B-310, बार्ड न0 7, ईसानगर डाकघर व तहसिल पठानकोट जिला गुरदासपुर (पंजाब) के तौर पर हुई है।
उपरोक्त आरोपी जोईल के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत करके नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। मामले कि आगामी जांच ज़ारी है ।