कुल्लू (खबर आई संवाद सूत्र)
686 ग्राम चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार-
कुल्लू में इन दिनों एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने नशे के अवैध कारोबारियों की धरपकड़ मे कोई कसर नहीं छोड़ी है। नशे का अवैध कारोबार करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने जिला के बबेली स्थान इलाके के एक युवक को चरस के साथ धर दबोचा मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों एएनडीएफ की टीम ने खरोटल के पास नाका लगाया था इसी दौरान आ रहे एक व्यक्ति को शक के आधार पर तलाशी ली, तलाशी में युवक के पास 686 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी की पहचान अनिल ठाकुर 22 वर्षीय पुत्र प्रेमचंद गांव कशामाटी डाकघर बबली जिला कुल्लू के तौर पर हुई है पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर, गहन पूछताछ शुरू कर दी है