
-
मनाली शौचालय में मृत मिला युवक, आशंका जताई जा रही है नशे ने छीन ली जिंदगी –
मनाली, खबर आई
हिमाचल को नशा अपना शिकंजे में कसता जा रहा है, जिस कारण यहां के युवा वर्ग अपनी जिंदगी समाप्त करते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मनाली में सामने आया है। मनाली नगर परिषद कार्यालय के समीप बने शौचालय में एक युवक मृत मिला है। उसकी मौत कैसे हुई इसका पता नहीं चला पाया है। आशंका जताई जा रही है कि नशे कि वजह से उसकी जान गई। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
सूत्रों के अनुसार बुधवार को नगर परिषद कार्यालय के समीप ही बने शौचालय में एक युवक मृत पाया गया। युवक को मृत देखकर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लिया और आगामी कार्रवाई शुरू की। मृतक की पहचान 33 वर्षीय अर्जुन राणा पुत्र संजीव राणा गांव रामपुर 17 मील के रूप मे हुई है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि परिजनों के बयां के मुताबिक युवक नशे का आदि था। हालांकि, पोस्टमार्टम. के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।