शिमला ( खबर आई संवाद सूत्र )
प्रतिबंधित नाइट्रोजन की नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार हुआ एक युवक –
नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए शिमला पुलिस ने मंडी जिला के एक व्यक्ति को प्रतिबंधित टैबलेट नाइट्रोजन-10 की नशीली दवा की गोलियों के साथ मंडी के एक व्यक्ति को गिफ्तार किया है। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार शिमला सदर थाना पुलिस की एक टीम लालपानी रोड़ की तरफ गश्त पर थी। इसी दौरान सड़क किनारे बैठा एक व्यक्ति पुलिस को आता देख कर घबरा गया। जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ और पूछताछ के बाद जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसके बैग से प्रतिबंधित नशीली दवा की 27 गोलियां बरामद हुई। जिसकी पहचान गोपाल निवासी सरकाघाट जिला मंडी के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिफ्तार उसके खिलाफ मामा दर्ज करके पूछताछ शुरू कर दी है।