मुख्य समाचार

कसोल के एक होटल में युवती की हत्या, आरोपी हुए फरार

कसोल के एक होटल में युवती की हत्या, आरोपी हुए फरार
  • कसोल के एक होटल में युवती की हत्या, आरोपी हुए फरार –

कुल्लू, खबर आई

जिला की पार्वती वैली के कसोल में दो युवकों ने होटल में एक युवती की हत्या कर दी। वारदात के बाद दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के अनुसार होटल में रिसैप्शन पर बैठने वाली लड़की और स्टाफ के दो लड़के अपनी शिफ्ट खत्म होने के बाद घर जाने से पहले रात करीब साढ़े 12 बजे रेस्तरां में खाना खा रहे थे। इस दौरान दो युवक होटल की सीढ़ियों से नीचे उतरे और उन्होंने एक लड़की को उठाया था। एक लड़की को सिर की तरफ से और दूसरा पांव की तरफ से उठाकर उसे बाहर की तरफ ले जाने की कोशिश कर रहे थे। खाना खा रही होटल के फ्रंट ऑफिस पर रिसैप्शन में बैठने वाली लड़की और स्टाफ के अन्य दोनों लड़कों ने शक होने पर लड़की को उठाकर ले जा रहे युवकों के पास जाकर पूछा कि इस लड़की को क्या हुआ। इस पर इन युवकों ने उन्हें बताया कि यह लड़की कमरे में बाथरूम में गिर गई।

 

उसके बाद यह बेहोश हो गई है। अब इसे अस्पताल ले जाना है। उन्होंने यह भी पूछा कि अस्पताल कितनी दूर है। जब स्टाफ के लड़कों व लड़कियों ने उन्हें कहा कि आप यहीं रुकिए, हम मैनेजर से बात करते हैं और आपकी सहायता के लिए होटल से स्टाफ को भी भेजेंगे। इस पर इन दोनों युवकों ने युवती को नीचे रखा और खुद बाहर की ओर भाग गए। बाहर जाकर उन्होंने अपनी काले रंग की स्काॅर्पियो गाड़ी स्टार्ट की और उसमें बैठकर भाग गए। पंजाब नंबर वाली इस गाड़ी का नंबर भी इन्होंने पुलिस को बताया। इसके बाद इन्होंने युवती को चैक किया तो उसका शरीर ठंडा पड़ा हुआ था। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लड़की को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

रिसैप्शन पर बैठने वाली लड़की ने पुलिस को बयान दिया कि उसने जब होटल के बुकिंग रजिस्टर को चैक किया तो कमरा नंबर 904 में आकाश दीप सिंह पुत्र बलजिंद्र सिंह निवासी पट्टी सैलबड़ा भाई बैहलो रोड भगता जिला बठिंडा पंजाब, उसका एक दोस्त व युवती रुके थे। आकाशदीप और उसका साथी जिस प्रकार नामालूम महिला को बेहोशी की हालत में छिपाकर ले जा रहे थे, उससे यह प्रतीत हो रहा था कि इन आरोपियों ने इसके साथ कोई गलत काम किया होगा। मृतक लड़की के मुंह से झाग भी निकल रहा था। होटल स्टाफ के लड़के ने पुलिस को बताया कि इस प्रकार लड़की को ले जाने का जब आरोपियों से कारण पूछा तो उन्होंने उसे बताया था कि लड़की ने ज्यादा शराब पी और इससे वह बाथरूम में गिर गई।

 

पुलिस ने होटल स्टाफ के दोनों लड़कों के बयान भी दर्ज किए हैं। पार्वती वैली एक सप्ताह के भीतर मर्डर की दो वारदातों से लोग सकते में हैं। पुलिस ने फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए मणिकर्ण रोड पर जगह-जगह नाकाबंदी की। आने-जाने वाली सभी गाड़ियों को चैक किया। मृतक युवती की उम्र करीब 23 वर्ष है। हत्या की वारदात के बाद आरोपी लड़की के शव को ठिकाने लगाकर फरार होने की फिराक में थे, लेकिन होटल स्टाफ की सूझबूझ से वे ऐसा न कर सके। एएसपी संजीव चौहान ने कहा कि घटना को लेकर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मृतक लड़की कहां की है इसका पुलिस पता लगा रही है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *