मनाली के शुरू गांव में आग की भेंट चढ़ा दो मंजिल मकान-
कुल्लू, खबर आई मनाली
कुल्लू जिले के मनाली शहर के शुरू गांव में लकड़ी से बने 2 मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। जिसमें एक नेपाली मूल का परिवार किराये पर रहता था। आग लगने की सूचना होम गार्ड जवान राजिंद्र सिंह ने दूरभाष के माध्यम से थाना मनाली को दी।
आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू करने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयानक थी की तब तक लकड़ी से बना मकान जल कर राख की ढेर में बदल गया।
गौरतलब है कि मकान मालिक हरदयाल सिंह के मकान में निचले हिस्से में घास रखा हुआ था। ऊपर की मंजिल मे नेपाली मूल के लोग किराये पर रह रहे थे। जब परिवार खाना बना रहा थे तो अचानक गैस सिलेंडर से गैस का रिसाव हो गया और आग ने एकदम से पूरे घर को अपनी चपेट मे ले लिया।
इस आगजनी में किसी की भी जानी नुकसान नही हुआ। इस संदर्भ में डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके के लिए रवाना हो गई और आग को काबू में कर लिया गया था। इस आगजनी में लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान का अनुमान है।