
बड़ीधार गांव में होगा दो दिवसीय पाइंदल ऋषि को समर्पित किसान मेला
मंडी, खबर आई पधर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार के प्रांगण में होने वाला किसान मेला इस बार स्कूल के पास आयोजित नही होगा, बल्कि यह मेला बड़ीधार गांव के पास मनाया जा रहा है। यह जानकारी बड़ीधार वार्ड के पंचायत समिति सदस्य घनश्याम ठाकुर ने दी।
आपको बता दें कि पिछले कई वर्षों से आयोजित पाइंदल ऋषि डोलरा को समर्पित ग्राम पंचायत बड़ीधार का दो दिवसीय किसान मेला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार के पास आयोजित नही किया जायेगा। क्षेत्र के आराध्य देव पाइंदल ऋषि डोलरा को समर्पित दो दिवसीय धार मेला 9 और 10 मई को आयोजित किया जाएगा। लेकिन इस बार मेला धार स्कूल में नही बल्कि देवता के पुराने सह बड़ीधार गांव के पास आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए मेला कमेटी ने तैयारियां शुरू के दी है।
आपको बता दें कि देव पाइंदल ऋषि डोलरा को समर्पित को दो दिवसीय किसान मेला कई वर्षों से धार स्कूल के पास मनाया जाता रहा है लेकिन इस बार देवता ने मेला बड़ीधार गांव के पास आयोजित करने के आदेश दिए है। जिसके लिए कमेटी ने पाइंदल ऋषि के सह की स्थापना पुरानी जगह पर कर दी और अब से मेला उसी स्थान पर धूम धाम से आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी बड़ीधार वार्ड के पंचायय समिति सदस्य घमश्याम ठाकुर ने दी उन्होंने सभी व्यापारियों से भी निवेदन किया है कि कोई भी व्यापारी धार स्कूल में न जाएं क्योंकि देवता के आदेशानुसार मेला बड़ीधार गांव के पास सड़क किनारे ही आयोजित किया जायेगा।