-
उरला में टमाटर से भरा ट्रक गिरा खेतों में, परिचालक हुआ घायल –
-
घायलों को पद्धर अस्पताल में किया भर्ती
मंडी, खबर आई पद्धर
राष्ट्रीय उच्च मार्ग मंडी पठानकोट 154 उरला के पब्लिक स्कूल के समीप पिछली शाम को एक टमाटर से भरा ट्रक नीचे खेतों में जा गिरा जिसमें चालक परिचालक दोनों घायल हुए हालांकि चालक को हल्की छोटे आई बल्कि परिचालक को गंभीर चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर ने एक ओवर टेक कर रहे कार को पास देती वार कार को बचाने के चक्कर मे अपने ट्रक को थोड़ा सा साइड किया और मिट्ठी के धंसने से टमाटरों से भरा ट्रक एचपी 38एफ 4892 नीचे खेतों में जा गिरा जिससे परिचालक बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और 108 के माध्यम से पद्धर अस्पताल भेजा। हालांकि दोनों चालक परिचालक सुरक्षित हैं लेकिन टमाटर से भरा ट्रक नीचे गहरी खाई में गिरने से काफी नुकसान हुआ है। गनीमत ये रही कि अगर खेतो में पेड़ न होते तो ट्रक लगभग 150 मीटर गहरी नाले में लुढ़कता हुआ पहुंचता जिससे काफी बड़ी घटना हो सकती थी।
जानकारी देते हुए ट्रक चालक अरुण शर्मा ने बताया कि मंडी बल्ह से टमाटर लेकर उधमपुर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि एक कार एसयूवी बहुत तेज रफ्तार से जा रही थी कि जैसे उसने ओवरटेक किया और कार के बचाने के चक्कर मे साथ मे लगती मिट्टी धंस गई और ट्रक विहार पलटे मरता निचे 40 मीटर खेतो में जा गिरा।
उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है पुलिस के पहुंचने तक दोनों घायलों को अस्पताल 108 एंबुलेंस के आ गया है लोगों ने एनएचएआई से मांग की है कि सड़क की किनारियों को ठीक किया जाए और यहां पर एक रिटेनिंग वॉल लगाई जाए ।
इससे पहले भी यंहा तंग मोड में काफी नुकसान भी होता आया है।