मुख्य समाचार

ज़िला में मनरेगा के तहत 6, 677 जॉब कार्ड मनरेगा कामगारों को जारी, 1 करोड़ 17 लाख रुपए की धनराशि अब तक व्यय – राहुल कुमार , उपायुक्त 

ज़िला में मनरेगा के तहत 6, 677 जॉब कार्ड मनरेगा कामगारों को जारी, 1 करोड़ 17 लाख रुपए की धनराशि अब तक व्यय – राहुल कुमार , उपायुक्त 
  • ज़िला में मनरेगा के तहत 6, 677 जॉब कार्ड मनरेगा कामगारों को जारी, 1 करोड़ 17 लाख रुपए की धनराशि अब तक व्यय – राहुल कुमार , उपायुक्त

  • केलांग में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण एवं पंचायती राज विभाग के विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित –

लाहुल स्पीति, खबर आई

जनजातीय जिला लाहुल स्पीति में इस वित्तीय वर्ष मनरेगा के तहत 6 हज़ार 677 जॉब कार्ड मनरेगा कामगारों को जारी किए गए हैं और विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर 1 करोड़ 17 लाख रुपए की धनराशि अब तक व्यय की गई है,और 74,901 श्रम दिवस अर्जित किए गए हैं यह जानकारी उपा युक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण एवं पंचायती राज विभाग के विभिन्न विकासात्मक कार्यों की वित्तीय एवं भौतिक उपलब्धियां को लेकर जुलाई माह तक की समीक्षा बैठक के दौरान दी।

उपायुक्त राहुल कुमार ने विभिन्न विकासात्मक कार्यों को तेज गति प्रदान करने के निर्देश जारी करते हुए कहा कि गत वर्षो के दौरान अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना में लक्षित 245 आवास के निर्माण के तहत 228 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है और 17 आवासों का कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना में वर्ष 2023 -24 के तहत 23 आवासों की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमें 11 आवासों का कार्य प्रगति पर है और 12 आवास के कार्यों में अभिलंब को लेकर उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द ही इन आवासों का कार्य पूर्ण किया जाए।

उन्होंने केलांग में मुख्यमंत्री लोक भवन योजना के तहत बनाए जा रहे भवन के कार्य का भी उन्होंने ब्यौरा तलब किया और कार्य में तेज गति लाने के लिए निर्देश भी दिए।

बैठक में उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण कार्यक्रम के तहत करवाए जा रहे कार्यों की भी वित्तीय व भौतिक उपलब्धियां की समीक्षा की । इसके अतिरिक्त बैठक में संसद सदस्य क्षेत्र विकास योजना के तहत आवंटित धनराशि व करवाए गए कार्यों की भी समीक्षा की।

ज़िला में अमृत सरोवर के तहत लंबित 7 सरोवरों के कार्यों को भी उन्होंने जल्द पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए । बैठक में उन्होंने काजा में वाटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा देने के लिए बल देते हुए कहा कि स्पीति उप मंडल में अमृत सरोवरों की संख्या को और अधिक बढ़ाया जाए।

बैठक में आधार वेस्ड पेमेंट सिस्टम के तहत आधार सीडिंग को शत प्रतिशत बनाने के लिए भी उन्होंने निर्देश जारी किये। इसके अतिरिक्त एरिया ऑफिसर ऐप, टाइमली पेमेंट मॉनिटरिंग सिस्टम, नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, सेल्फ हेल्प ग्रुप फॉरमेशन, वोस फॉर्मेशन, सीएलएफ फॉर्मेशन, क्रेडिट लिंकेज की भी समीक्षा की।

बैठक में उप मंडल अधिकारी नागरिक केलांग रजनीश शर्मा, वन मंडल अधिकारी अनिकेत बानवे, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास विभाग पारुल कटियार, खंड विकास अधिकारी बवनेश चड्डा तथा ऑनलाइन माध्यम से एसडीएम उदयपुर केशव राम, खंड विकास अधिकारी काजा दीक्षित कुमार भी मौजूद रहे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts