
-
जिला में पोषण पखवाड़ा सम्पन्न, जन जन तक पहुंचाई स्वास्थ्य व उचित खान-पान संबंधित जानकारी –
-
एक बूटा बेटी के नाम पर रोपे पौधे –
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
जिला कुल्लू में 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक मनाया जा रहा पोषण पखवाड़े का 7वां संस्करण आज मंगलवार को सम्पन्न हुआ। इस दौरान जिला भर में पोषण जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसके तहत सामुदायिक भागीदारी व जागरूकता संदेश के लिए ग्राम पंचायत बड़ाभूईण में जिला कार्यक्रम अधिकारी कुल्लू गजेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसमें पंचायती राज संस्थाओं के सदस्य, महिला मंडलों के सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं व ग्रामीण महिलाएं भारी संख्या मंे उपस्थित रही। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए प्रसव के दौरान व प्रसव के उपरांत मां व बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी। वहीं वृत पर्यवेक्षक जोगिंद्र सिंह ने विभाग द्वारा चलाई जा रही समस्त कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। आयोजन में पारंपरिक व्यंजनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जबकि एक बूटा बेटी के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का संदेश दिया गया। इस दौरान उपस्थित सभी को पोषण शपथ दिलवाई गई।
पोषण पखवाड़े के समापन अवसर पर खंड विकास अधिकारी कार्यालय पतलीकूहल में आज मंगलवार को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी धनी राम ठाकुर कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। उन्होंने उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व अन्य महिलाओं को संबोधित करते हुए पोषण थाली के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि गर्भवस्था से लेकर प्रसव तक महिलाओं का खान-पान पोषण से भरपूर होना चाहिए। वहीं उन्होंने किशोरियों में खून की कमी की भी जानकारी दी। खंड समन्वयक पोषण अभियान सुष्मिता ने पोषण ट्रैकर से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब लाभार्थी पोषण ट्रैकर में स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व ई.के.वाई.सी. व एफ.आर.एस. के बारे में विस्तार से बताया।
वहीं जिला परियोजना सहायक प्रियंका राजपूत ने महिलाओं के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य व सामाजिक स्वास्थ्य के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि आज महिलाएं तनाव व अवसाद से सबसे अधिक ग्रसित हैं जिसके लिए उन्हें तनाव रहित जीवन शैली को अपनाना चाहिए। सखी वन स्टॉप सेंटर से निशा गौतम ने घरेलू हिंसा के बारे में बताया। कार्यक्रम में गर्भवति महिलाओं की गोद भराई भी की गई। वहीं पोषण प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। इस दौरान कटराईं खंड के समस्त पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।