-
बच्चों को बचाकर अपनी जान गवाई मां ने, स्पीति में बादल फटने से दर्दनाक घटना घटी –
लाहुल स्पीति, खबर आई काजा
लाहुल स्पीति के उपमंडल स्पीति के पिन वैली में कल बादल फटने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। अतिरिक्त उपायुक्त काज़ा राहुल जैन ने बताया कि पिन वैली के सगनम नाले में बादल फटने से येशे ज़ंगमो पत्नी पदमा दोरजे जोकि अपने बच्चों के साथ खेत में मटर निकाल रही थी, अपने बच्चों को बचाते हुए स्वयं बाढ़ की चपेट में आने से उसकी जान चली गई। घटना की सूचना मिलती ही काजा प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस, आईटीबीपी, सगनाम ग्राम वासियों और मैडिकल टीम के साथ घटनास्थल स्थल पर पहुंचकर येशे ज़ंगमो पत्नी पदमा दोरजे की मृत शरीर को रेस्क्यू टीम द्वारा मलवे से बाहर निकला गया।
उन्होंने बताया कि कल शनिवार को राजस्व, कृषि और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को घटना स्थल पर जाकर नुकसान का जायजा लेने के निर्देश दिए गए हैं ताकि प्रभावित परिवार को राहत मैनुअल के अनुसार राहत राशि प्रदान की जा सके।