-
जिला आयुर्वैदिक अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई आयोजित –
लाहुल स्पीति, खबर आई ब्यूरो
जिला आयुर्वैदिक अस्पताल केलांग की रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन उपायुक्त कार्यालय के सभागार कक्ष में किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार ने की।
इस अवसर पर जिला आयुर्वैदिक अस्पताल केलंग की रोगी कल्याण समिति द्वारा रोगियों को सुविधांए उपलब्ध करवाने पर पिछले वर्ष किए गए आय व व्यय का व्यौरे पर विस्तृत चर्चा की गई जिस पर उपायुक्त ने संतोष व्यक्त किया।
इस दौरान हाउस द्वारा अस्पताल की रोगी कल्याण समिति की आय को बढ़ाने के लिए अस्पताल द्वारा प्रदान की जाने वाले विभिन्न प्रकार के स्वस्थ्य परीक्षणों और चिकित्सीय प्रमाण पत्रों के शुल्कों में वर्ष 2022 के पश्चात अब मामूली बढ़ौतरी की गई । उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल में मरीजों को वेहतर उपचार मुहैया करवाया जा सके इसलिए रोगी कल्याण समिति की आय को बढ़ाने पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने अस्पताल प्रंबधन को रोगी कल्याण समिति के माध्यम से 10 हजार रूपये से अधिक के एकमुश्त खर्च करने से पहले समिति के अध्यक्ष के ध्यान में लाने के निर्देश दिये। उपायुक्त ने पंचकर्मा प्रद्धती से रोगियो का उपचार करने के लिए उपकरणों की खरीद के लिए 20 हजार रूपये की स्वीकृती प्रदान की।
बैठक में अस्पताल में कैन्टीन शुरू करने के मुदे पर भी चर्चा की गई जिस पर हाउस में निर्णय लिया गया कि इसके लिए टैण्ड़र करवाया जाए और अगर कोई टैण्डर के माध्यम से आने का ईच्छुक नहीं है तो किसी इच्छुक महिला मण्ड़ल को यह कार्य दिया जाए।
बैठक में सहायक आयुक्त संकल्प गौतम व जिला परिषद अध्यक्ष बीना शर्मा जिला आयुष अधिकारी डा. बनीता शर्मा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रकाश सहित अस्पताल की रोगी कल्याण समिति के विभिन्न सदस्य उपस्थित रहे।