मुख्य समाचार

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू, शिक्षा मंत्री का आभार, अनुबंध कार्यरत अध्यापकों व कर्मचारियों के हित में नियमितीकरण को लेकर ऐतिहासिक निर्णय लिया – दयाराम ठाकुर

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू, शिक्षा मंत्री का आभार, अनुबंध कार्यरत अध्यापकों व कर्मचारियों के हित में नियमितीकरण को लेकर ऐतिहासिक निर्णय लिया – दयाराम ठाकुर
  • मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू, शिक्षा मंत्री का आभार, अनुबंध कार्यरत अध्यापकों व कर्मचारियों के हित में नियमितीकरण को लेकर ऐतिहासिक निर्णय लिया – दयाराम ठाकुर

मंडी, खबर आई

राजकीय सी एंड वी अध्यापक संघ जिला मंडी की समस्त कार्यकारिणी की ओर से मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर एवं माननीय कैबिनेट का हृदय से धन्यवाद किया गया है कि उन्होंने प्रदेश के अनुबंध आधार पर कार्यरत अध्यापकों व कर्मचारियों के हित में नियमितीकरण को लेकर ऐतिहासिक निर्णय लिया।

संघ के अध्यक्ष श्री दयाराम ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि कैबिनेट में यह स्पष्ट निर्णय लिया गया है कि ऐसे सभी अध्यापक और कर्मचारी, जिन्होंने 31 मार्च 2025 तक अनुबंध आधार पर दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर लिया है, उन्हें नियमित किया जाएगा। यह निर्णय प्रदेश के हजारों शिक्षकों के जीवन में स्थायित्व और सुरक्षा लाने वाला है।
उन्होंने बताया कि उप-शिक्षा निदेशालय मंडी सहित सभी जिलों से अनुबंध अध्यापकों का बायोडाटा पहले ही एकत्रित किया जा चुका है। अब केवल शिक्षा विभाग द्वारा अधिसूचना जारी किया जाना शेष है। संघ को विश्वास है कि विभाग द्वारा यह अधिसूचना शीघ्र जारी की जाएगी, जिससे शिक्षकों को लंबे समय से प्रतीक्षित राहत मिल सकेगी।

SMC शिक्षकों की समस्या को लेकर भी अध्यक्ष दयाराम ठाकुर ने एक विशेष निवेदन किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से अपील की है कि SMC शिक्षकों के नियमितीकरण हेतु आवश्यक LDR परीक्षा की अधिसूचना शिक्षा विभाग शीघ्र जारी करे, जिससे ये शिक्षक परीक्षा पास कर समय पर नियमित हो सकें। उन्होंने बताया कि SMC शिक्षक पिछले 10-12 वर्षों से विशेषकर दुर्गम क्षेत्रों में निरंतर सेवाएं दे रहे हैं, जिनकी निष्ठा और समर्पण प्रशंसनीय है। संघ के अन्य पदाधिकारियों वित्त सचिव  पूर्ण चंद चौधरी, सचिव श्री नंदलाल, वरिष्ठ उपप्रधान श्री भूप सिंह, पृष्ठ उपप्रधान श्री हेमराज एवं समस्त कार्यकारिणी ने भी पूर्ण एकता के साथ यह मांग रखी है कि शिक्षा विभाग दोनों विषयों पर संवेदनशीलता दिखाते हुए शीघ्र अधिसूचनाएं जारी करे।
जिला अध्यक्ष श्री दयाराम ठाकुर ने पुनः मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर एवं कैबिनेट के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका शिक्षकों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण सराहनीय है। उन्होंने शिक्षा विभाग की अब तक की सक्रिय भूमिका की भी सराहना की और आशा जताई कि विभाग इसी सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ते हुए अध्यापकों और SMC शिक्षकों के LDR परीक्षा की अधिसूचना शीघ्र जारी करे शिक्षा विभाग जबकि कैबिनेट ने फैसला पहले ही लिया है कि एमसी शिक्षकों की LDR परीक्षा होनी है जो एमसी शिक्षक एलडीआर परीक्षा पास करेगा वही शिक्षक नियमित किया जाएगा।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *