-
केलंग में भीषण अग्निकांड में चार वर्षीय मासूम की मौत, प्रशासन की ओर से फौरी राहत और आवश्यक सामान किए गए प्रदान –
लाहुल स्पीति, ( प्रेम)
2024 जाते जाते एक परिवार को कभी नहीं भर पाने वाला घाव दे गया। बीती रात जिला लाहुल स्पीति का मुख्यालय केलंग में अचानक दो मंजिला मकान में आग भड़क उठी, और देखते ही आग ने भयानक रूप ले लिया और इस आग ने मां बाप के सामने एक मासूम को अपने आगोश में ले लिया। लाचार मां बाप की आँखें अपने लाल को ढूंढती रही। पीड़ित परिवार कपकपाती रात गुजरने के बाद सुबह अपने लाल को मलबे में दबा पाया। तब तक उस मासूम की मौत हो चुकी थी।
उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि इस अग्निकांड में चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम करीब 6ः30 बजे लोअर केलांग में एक रिहाइशी मकान में आग लग गई। इस मकान में नेपाली मूल का एक परिवार रह रहा था। इसी परिवार का एक बच्चा निशिल (4 वर्ष) सपुत्र भीम बहादुर आग की चपेट में आ गया और उसे बचाया नहीं जा सका। इस भीषण अग्निकांड से प्रभावित परिवार को प्रशासन की ओर से फौरी राहत और आवश्यक सामान प्रदान किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि आग पर शाम को ही काबू पा लिया गया था परन्तु इसकी चपेट में आए बच्चे को बुधवार सुबह पुलिस, अग्निशमन और स्थानीय लोगों की मदद से ढूंढ़ा जा सका। बच्चे के शव का क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के पश्चात परिवार को सौंप दिया गया है। शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 25 हजार रूपये की फौरी राहत राशि के साथ ही घरेलू सामान की खरीद के लिए 15 हजार रूपये, 5 कंबल, बर्तन और अन्य सामान प्रदान किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि पीड़ित परिवार को बकाया 3 लाख 75 हजार रूपये की राहत राशि भी जल्द ही प्रदान कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आगजनी की इस घटना में मकान के चार कमरे जल कर राख हो गये और लगभग 10 लाख रूपये के माली नुकसान का अनुमान है।