
बन्दरोल में व्यास नदी में कूड़ा फैकने वालों पर चला प्रदूषण बोर्ड का डंडा, जीप मालिक से उठवाया कूड़ा करकट –
जीप मालिक से 5 हजार रुपये जुर्माना वसूला
कुल्लू, खबर आई
कुल्लू जिला के बांदरोल क्षेत्र में जीप में भरकर कूड़ा कचरा व्यास नदी में फेंकने वाले बाहन मलिक के खिलाफ प्रदूषण बोर्ड ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी सुनील शर्मा ने सोशल मीडिया और मीडिया में वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्रवाई की और वीडियो के आधार पर जीप मालिक के खिलाफ 5000 का जुर्माना किया है और व्यास नदी में कूड़ा करकट को भी उठकर कार्रवाई अमल में लाई है।
क्षेत्रीय अधिकारी एसडीओ सुनील शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया और मीडिया चैनलों में व्यास नदी में वहां से कूड़ा करकट फेंकने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद उसे वीडियो की जांच की गई और वीडियो के आधार पर जीप मलिक को ठोस कूड़ा कचरा एक्ट कानून 1995 के तहत कानून का उल्लंघन करने पर कार्रवाई अमल में लाई है उन्होंने कहा कि प्रदूषण बोर्ड के द्वारा पर्यावरण नदी नालों को दूषित करने बालों पर लगातार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।