कोटरूपी में एक कार गहरी खाई मे लुढ़की, चालक हुआ घायल
ललित ठाकुर,खबर आई पधर
नेशनल हाइवे 154 मंडी पठानकोट पर कोटरोपी घटना स्थल पर एक वैगनआर कार जिसका नम्बर एचपी 29 बी 9008 सड़क से100 फुट नीचे लुढ़क जाने से एक व्यक्ति घायल हुआ है । स्वयं चालक राकेश कानूनगो जो कि मंडी जल शक्ति विभाग में सुपरिंटेंडेंट के पद पर कार्यरत है मंडी से ड्यूटी करके आने घर वापिस लौट रहा था ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी से जोगिन्दर नगर जा रही एक कार सड़क हादसे का शिकार हो गयी । बताया जा रहा है की सड़क पर आवारा गाय के आने से यह हादसा हुआ है । वही घायल अवस्था मे चालक को पधर अस्पताल लाया गया है जंहा उनका उपचार चल रहा है ।
जैसे ही इस घटना का पता जल शक्ति विभाग पद्धर के एसडीओ ,जेई, व पधर के जल शक्ति विभाग के सुपरिंटेंडेंट व अन्य कर्मचारियों को घटना की जानकारी मिली तो वो भी तुरत पधर अस्पताल पहुंच गए। जानकारी के अनुसार पधर अस्पताल से टांडा अस्पताल को रेफर कर दिया है ।