मुख्य समाचार

मंडी पठानकोट सड़क मार्ग से एक कार सड़क से नीचे लुढ़की

मंडी पठानकोट सड़क मार्ग से एक कार सड़क से नीचे लुढ़की

मंडी (खबर आई पधर)

मंडी पठानकोट सड़क मार्ग से एक कार सड़क से नीचे लुढ़की –

आज सुबह मंडी पठानकोट सड़क मार्ग पर गदयाडा के पास एक कार सड़क से नीचे लुढ़क गयी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पधर से मंडी जा रही एक कार एचपी 33 ई 6546 गदयाडा के पास सड़क से नीचे जा गिरी । हालांकि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नही हुआ है लेकिन कार क्षतिग्रस्त हुई है और ड्राइवर को हल्की चोटें लगी है जो ठीक है ।
बताया जा रहा है कि इस तरह की घटना सड़क खराब होने से हो रही है । आपको बताते चले कि सड़क की दोनों कनारिया बहुत खराब है जबकि उक्त स्थान पर सड़क पर एक बहुत बड़ा गड्ढा बना हुआ है जिस कारण यह हादसा हुआ है । समाजसेवी भवन ठाकुर , मान सिंह , नरेश कुमार , रणजीत सिंह , मिना कुमारी , रमा कुमारी , शिला देवी सहित अन्य लोगों का कहना है कि जब से उस सड़क की बागडोर एनएचएआई के हाथों सौंपी है तब से इस सड़क पर अनेक हादसे हो रहें हैं ।
वही सड़क के किनारे अगर पैराफिट और क्रेश वैरियर होते तो कार सड़क से नीचे जाने से बच सकती थी ।
जब इस बारे में पधर थाना से पता किया गया तो उन्होंने कहा कि कार ड्राइवर ठीक है जबकि गाड़ी को नुकसान हुआ है ।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts