मंडी (खबर आई पधर)
मंडी पठानकोट सड़क मार्ग से एक कार सड़क से नीचे लुढ़की –
आज सुबह मंडी पठानकोट सड़क मार्ग पर गदयाडा के पास एक कार सड़क से नीचे लुढ़क गयी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पधर से मंडी जा रही एक कार एचपी 33 ई 6546 गदयाडा के पास सड़क से नीचे जा गिरी । हालांकि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नही हुआ है लेकिन कार क्षतिग्रस्त हुई है और ड्राइवर को हल्की चोटें लगी है जो ठीक है ।
बताया जा रहा है कि इस तरह की घटना सड़क खराब होने से हो रही है । आपको बताते चले कि सड़क की दोनों कनारिया बहुत खराब है जबकि उक्त स्थान पर सड़क पर एक बहुत बड़ा गड्ढा बना हुआ है जिस कारण यह हादसा हुआ है । समाजसेवी भवन ठाकुर , मान सिंह , नरेश कुमार , रणजीत सिंह , मिना कुमारी , रमा कुमारी , शिला देवी सहित अन्य लोगों का कहना है कि जब से उस सड़क की बागडोर एनएचएआई के हाथों सौंपी है तब से इस सड़क पर अनेक हादसे हो रहें हैं ।
वही सड़क के किनारे अगर पैराफिट और क्रेश वैरियर होते तो कार सड़क से नीचे जाने से बच सकती थी ।
जब इस बारे में पधर थाना से पता किया गया तो उन्होंने कहा कि कार ड्राइवर ठीक है जबकि गाड़ी को नुकसान हुआ है ।