मुख्य समाचार

सेवा आश्रय संगठन द्रंग द्वारा  पधर के सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया

सेवा आश्रय संगठन द्रंग द्वारा  पधर के सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया

सेवा आश्रय संगठन द्रंग द्वारा  पधर के सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया –

ललित ठाकुर, खबर आई पधर

सामाजिक संस्था सेवा आश्रय संगठन द्रंग द्वारा उपमंडल पधर के सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन सुक्रवार को किया गया। इस रक्तदान शिविर में मुख्यतिथि के तौर पर हिमाचल मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन मंडी के अध्यक्ष डॉक्टर विकास ठाकुर ने शिरकत की ।
सेवा आश्रय संगठन के अध्यक्ष लोकेश ठाकुर ने मुख्यतिथि का शाल और टोपी पहनाकर स्वागत किया।
इस शिविर में उपमंडल पधर के अधिक युवाओ ने रक्त दान कर पूण्य कमाया। वही मुख्यतिथि डॉक्टर विकाश ठाकुर ने कहा कि सेवा आश्रय संगठन हर साल फरवरी महीने में उपमंडल पधर के विभिन्न क्षेत्रों में रक्तदान शिविर का आयोजन करता आ रहा है जो एक सराहनीय पहल है उन्होंने कहा सेवा आश्रय संगठन रक्त दान शिविर के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी हमेशा आगे रहता है। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से अपील की है कि सभी लोगों को रक्त दान करना चाहिए ताकि लोगों में रक्त की कमी पूरी की जा सके।

वही संगठन के अध्यक्ष लोकेश ठाकुर ने मुख्यतिथि, सामाजिक कार्यकर्ता, ब्लड बैंक मंडी की टीम व रक्तदान करने आये युवाओं का धन्यवाद किया। वही 36 युवाओं ने रक्त दान किया। इस अवसर पर एसडीएम पधर सुरजीत सिंह,उत्तम चन्द चौहान, महाल चन्द चौहान, बीडीसी घनश्याम, कविता, बिना देवी महासचिव कुलदीप सिंह,कर्म सिंह, घनश्याम, कैप्टन हेम सिंह, जिला परिषद सदस्य रवि कांत सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts