मंडी (खबर आई संवाददाता पधर)
चौहार घाटी में आग लगने से 8 कमरों का मकान जलकर राख –
उपमंडल पधर की चौहारघाटी में आग लगने से 8 कमरों का मकान जलकर राख हो गया। आग लगने की घटना बुधवार रात करीब 12 बजे के आस पास हुई। घटना का पता चलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर रवाना हो गया है।
पंचायत प्रधान निशा ठाकुर ने बताया कि सुधार पंचायत के घगटयाँन गांव में दो भाइयों का आठ कमरों का मकान और दो किचन घटना में पूरी तरह स्वाहा हो गए हैं। इस दुखद घटना से चौहारघाटी में शोक की लहर है।
वही आग की घटना का पता चलते ही स्थानीय लोग भी बचाव में पहुंचे लेकिन मकान को जलने से नही बचा पाए ।
आग किन कारणों से लगी है अभी तक पता नही योग पाया है ।
पंचायत समिति द्रंग की अध्यक्ष शीला ठाकुर, उपाध्यक्ष कृष्ण भोज, पंचायत समिति सदस्य कमला ठाकुर ने घटना पर शोक जताते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा राशि प्रदान करने की गुहार लगाई है ।