मुख्य समाचार

8.47 ग्राम चिट्टा बरामद,दो युवक गिरफ्तार

8.47 ग्राम चिट्टा बरामद,दो युवक गिरफ्तार

मंडी (खबर आई संवाद सूत्र)

8.47 ग्राम चिट्टा बरामद,दो युवक गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार पर पुलिस द्वारा  शिकंजा कसता जा रहा है। फिर भी नशे के तस्कर अवैध रूप से इस जानलेवा नशे को अपने ठिकाने तक पहुंचाने में ना जाने क्या तरीके अपनाते हैं जिसकी कोई भनक तक नहीं मिलती और नशा गली गली तक पहुंच जाता है

गौरतलब है कि मंडी पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए अभियान के तहत मंडी जिला के जोगिंदर नगर पुलिस की टीम ने दो युवकों से 8.47 ग्राम चिट्टा बरामद किया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जोगिंदर नगर के वस्सी चौकी की पुलिस ने बीती शाम नाकाबंदी में एक वहन की चेकिंग की। इस दौरान एक कार जिसमें दो युवक सवार थे उनकी तलाशी ली गई तो तलाशी में कार के डैशबोर्ड में 8.47 ग्राम चिता बरामद हुआ। डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि चिट्टा के साथ पकड़े गए युवकों की पहचान राकेश कुमार पुत्र ओम प्रकाश उम्र 37 साल निवासी जलपेहड़, नीतीश कुमार पुत्र सतीश कुमार उम्र 33 साल निवासी भरोडू जिला मंडी के रूप में हुई है पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही के लिए कोर्ट में पेश करेगी।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts