टकोली में फैक्टरी के 76 कर्मचारियों ने किया रक्तदान
कुल्लू, खबर आई
राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्य स्थलों पर सुरक्षा व स्वास्थ्य के बारे मे जागरूक करने तथा आम जनों में सुरक्षा संस्कृति को को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देश भर में 4 मार्च से 10 मार्च तक मनाय जा रहा है। इसी कड़ी में आज रेडक्रॉस सोसायटी कुल्लू द्वारा फेरमेंटा बायोटेक टकोली ऒर क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के सहयोग से फैक्टरी परिसर में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें फैक्टरी के 76 कर्मचारियों ने रक्तदान किया।
रक्तदान करने वाले सभी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह जानकारी जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ने दी । उन्होंने फैक्टरी के साइट प्रमुख चौहान का कर्मचारियों को इस पुनीत कार्य के लिये प्रेरित करने के लिये आभार व्यक्त किया।