रोजगार – लाहुल स्पीति के 75 युवाओं को रोजगार मेले के माध्यम से मिला रोजगार  – राहुल कुमार, उपायुक्त 

रोजगार – लाहुल स्पीति के 75 युवाओं को रोजगार मेले के माध्यम से मिला रोजगार  – राहुल कुमार, उपायुक्त 
  • लाहुल स्पीति के 75 युवाओं को रोजगार मेले के माध्यम से मिला रोजगार  – राहुल कुमार, उपायुक्त

लाहुल स्पीति, खबर आई

जिला प्रशासन की सराहनीय पहल से लाहौल स्पीति के 75 युवाओं को रोजगार मेले के माध्यम से जॉब ऑफर लेटर दिये गये।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के जिला स्तरीय स्किल कमेटी की मीटिंग करने के बाद 1 अगस्त को उदयपुर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया था जिसमें जिला के आई टी आई पास आउट को युवाओं के लिए उदयपुर ग्राउंड में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम और महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र के तत्वाधान में तीन कंपनियां रोजगार मेले में आई।
उपायुक्त ने यह भी बताया कि रोजगार मेले के लिए 6 कंपनियां प्रस्तावित थी लेकिन खराब मौसम के चलते तीन कंपनियां मेले में आई।
उपायुक्त ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा की जिला के विभिन्न ट्रेडों से संबंधित 180 आईटीआई पास आउट उम्मीदवारों ने इस मेले में भाग लिया। जिसमें 75 युवाओं को इस रोजगार के मेले के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करवाया गया और इन सभी 75 युवाओं को जॉब ऑफर लेटर भी प्रदान की गई है।
उपायुक्त ने बताया कि इनमें 40 युवा बिलासपुर की सिस इंडिया लिमिटेड द्वारा बतौर सिक्योरिटी ऑफिशल चयनित किए गए हैं। इसी तरह से 20 युवा एलआईसी ऑफ इंडिया कुल्लू द्वारा इंश्योरेंस ऑफिशियल चयनित किए गए हैं और एलिन अप्लायंसेज प्राइवेट लिमिटेड सोलन बद्दी द्वारा 15 युवाओं को इलेक्ट्रीशियन और ड्रॉप्समेन सिविल चयनित किया गया है।
उपायुक्त राहुल कुमार ने यह भी कहा कि निकट भविष्य में भी प्रयास रहेंगे की लाहौल स्पीति के युवाओं को और अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे जिसके लिए केलांग, काजा व उदयपुर में जल्द रोजगार मेले आयोजित करवाए जाएंगे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts