मंडी (खबर आई संवाददाता पधर)
74 गणतंत्र दिवस समारोह उपमंडल स्तर पर गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा – संजीत सिंह, उपमंडल अधिकारी
उपमंडल पधर में देश का 74 गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को उपमंडल स्तर पर गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा। एसडीएम पधर संजीत सिंह ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा की समारोह को पूरी संजीदगी के साथ भव्य ढंग से मनाया जाएगा। पद्धर एसडीएम संजीत सिंह ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी प्रजातांत्रिक प्रणाली का आधार गणतंत्र दिवस समारोह युवा पीढ़ी को देश की अखंडता बनाए रखने के लिए प्रेरित करता है। यह भारतवर्ष की एकता व अखंडता के प्रतीक के रूप में संविधान की संरचना का शुभ दिन है, ऐसे में इस दिवस को हर वर्ष की भांति इस बार भी गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि समारोह को भव्य बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारी की जाए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को कार्य सौंप दिये है। समारोह की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग को भी उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए। समारोह स्थल पर समारोह के दिन राष्ट्रीय ध्वज, परेड, मार्च पास्ट व संबंधित सुरक्षा इंतजामों की जिम्मेदारी पुलिस विभाग की रहेगी। परेड सिर्फ पुलिस विभाग की होगी। कोविड के कारण स्कूल के किसी भी बच्चों नही बुलाया जाएगा, और न ही कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा । इस अवसर पर उपमंडल के सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया ।