पतलीकुहल में बनेगा 7 करोड़ 69 लाख का बस अड्डा-
विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने किया बस अड्डे का भूमि पूजन-
प्रेम, खबर आई कुल्लू
मंगलवार को मनाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने पतलीकुहल बस अड्डा निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बस अड्डे के निर्माण पर 7 करोड़ 69 लाख रुपए खर्च होंगे। कहा कि बस अड्डे का निर्माण कार्य 1 साल की अवधि में पूरा होगा। वहीं, बस अड्डे में लोगों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी। कहा कि बस अड्डे में स्थानीय व लंबी दूरी की बसें भी रुकेगी। जिससे लोगों को बस में बैठने के लिए इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बस अड्डा निर्माण की घोषणा पूर्व कांग्रेस सरकार में परिवहन मंत्री रहे जीएस बाली ने 2012 में की थी। मगर किन्ही कारणों से बस अड्डे का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। लेकिन सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने यहां के लोगों की वर्षों पुरानी इस मांग को पूरा करते हुए पतलीकुहल में बस अड्डा निर्माण को स्वीकृति दे दी है।
जिसके निर्माण से इलाके की लगभग 12 पंचायतों को सीधा लाभ होगा। विधायक भुनेश्वर गौड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए वचनबद्ध है। कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्य में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। मनाली सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक नीति तैयार की जा रही है। जिसके तहत नए पर्यटन स्थलों को भी उभारा जाएगा और युवाओं को पर्यटन गतिविधियों के माध्यम से रोजगार दिलाने के लिए भी ठोस नीति तैयार की जा रही है। बताया कि बस स्टैंड के निर्माण से यहां पर आने वाली सवारियों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध होगी। ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं स्थानीय पंचायत प्रधान सीमा देवी ने बस अड्डे का निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए विधायक भुवनेश्वर गौड़ का आभार जताया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि बस अड्डे का निर्माण कार्य तय समयावधि में पूरा होगा।
इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष वीर सिंह ठाकुर, कांग्रेस के प्रदेश सचिव देवेंद्र नेगी, बालकृष्ण शर्मा, एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक डीके नारंग, हलाण 2 की प्रधान सीमा देवी, प्रकाश गोयल, प्यारे चंद ठाकुर, सुनील कपूर, रोहित महंत, लक्ष्मण ठाकुर, डिंपल नेगी, चमन ठाकुर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।